HARYANA NEWS: भिवानी में जिला न्यायालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हडकंप

HARYANA NEWS: भिवानी में जिला न्यायालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हडकंप

HARYANA NEWS: हरियाणा के भिवानी के न्यायालय परिसर को बम से उडाने की धमकी भरी ईमेल मिलने के बाद हडकंप मच गया। वीरवार सुबह करीब साढे 11 बजे डीएसपी अनुप कुमार के नेतृत्व में दोनों सीआईए, सिविल लाइन पुलिस के अलावा बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड की टीम ने जिला न्यायालय परिसर में सर्च अभियान चलाया। इसके बाद जिला बार एसोसिएशन कांफ्रेंस हॉल व अधिवक्ता चैंबर्स परिसर में भी सर्च अभियान चलाया गया।

प्रदेश के कई जिलों में बम से उडाने की धमकी के बाद भिवानी में भी वीरवार सुबह उस समय खबबली मच गई जब सीजेएम की तरफ से एक धमकी भरी ईमेल मिलने की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। इसके बाद पुलिस प्रशासन तत्काल प्रभाव से हरकत में आ गया और जिला न्यायालय के सभी रास्तों पर आने जाने वालों की गहन जांच पडताल शुरू कर दी। हालांकि करीब एक घंटे से अधिक की छानबीन व सर्च अभियान के दौरान पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।

जांच में जुटी पुलिस

डीएसपी अनुप कुमार ने बताया कि बम से उडाने की धमकी अफवाह है या फिर वास्तविकता, इसकी जांच की जा रही है। वहीं सर्च अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया जा रहा है।

Leave a comment