
Drone Attack On Russia: रूस के कजान में बहुमंजिला इमारत ड्रोन से हमला हुआ है। जिसके बाद चारों तरफ धुंआ - धुंआ हो गया है। ये हमला 9/11 जैसा बताया जा रहा है। वहीं, हमले के बाद इमारत को खाली करा दी गई है। बता दें कि रूस का कजान रिहायशी इलाका है। वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ड्रोन को नष्ट कर दिया गया है।
बता दें कि एक-एक कर लगतार 8 ड्रोन हमले किए गए। हालांकि, अभी किसी की मौत की पुष्टी नहीं हुई है। वहीं, हमले के बाद कजान एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। बता दें कि कजान जनसंख्या के हिसाब से तीसरा सबसे बड़ा शहर है। बड़ी बात ये है कि रूस के कजान में इसी साल ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन किया गया था।
रूस ने यूक्रेन पर लगाया आरोप
ड्रोन हमले के बाद रूसी रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी किया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस हमले का आरोप यूक्रेन पर लगया है। साथ ही कहा कि यूक्रेन ने बड़ी गलती कर दी है। वहीं, रूसी सुरक्षा सेवाओं से जुडे़ अधिकारी ने हमले का वीडियो भी शेयर किया है। इसमें एक ड्रोन ऊंची इमारत से टकराते हुए दिखाई देता है। ड्रोन के टकराते ही एक बड़ा आग का गोला बनता है और इमारत को क्षतिग्रस्त कर देता है।
रूसी जनरल की हुई थी मौत
इससे पहले रूस की राजधानी मॉस्को में भीषण बम धमाका हुआ था। इस धमाके में रूसी सेना के हाई रैंकिंग जनरल इगोर किरिलोव और उनके असिस्टेंट की मौत हो गई थी। वह रूस के हाई रैंक के अधिकारी थे ।रूस की जांच कमेटी ने बताया था कि न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल, केमिकल डिफेंस फोर्स के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव मंगलवार 17 दिसंबर की सुबह एक रेसिडेंस से निकल रहे थे। तभी एक स्कूटर में छिपाए गए बम में धमाका हो गया था। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। ये धमाका मॉस्को के दक्षिण-पूर्वी रिहायशी इलाके में हुआ था। जिसमें लगभग 200 ग्राम टीएनटी का प्रयोग किया गया था।
Leave a comment