IRCTC की वेबसाइट ठप होने से लाखों पैसेंजर्स हुए परेशान, नहीं बुक हो रहे रेल टिकट

IRCTC की वेबसाइट ठप होने से लाखों पैसेंजर्स हुए परेशान, नहीं बुक हो रहे रेल टिकट

Glitch In IRCTC Website: भारतीय रेलवे के ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की वेबसाइट 26 दिसंबर यानी गुरुवार को ठप हो गई। जिसके कारण लोगों को टिकट बुक करने में दिक्कत हो रही है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मेंटेनेंस एक्टिविटी के कारण वेबसाइट फिलहाल काम नहीं करेगी। 

IRCTC की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, वेबसाइट पर मेंटेनेस होने कारण टिकट बुकिंग सहित अन्य सेवा बाधित रहेगी। साथ ही बताया गया है कि टिकट रद्द करने या टीडीआर फाइल करने के लिए कस्टमर केयर नंबर 14646,08044647999 और 080357499 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही etickets@irctc.c0.in पर मेल करें।

लाखों पैसेंजर्स हुए परेशान

गौर करने वाली बात यह है कि आमतौर पर आईरसीटीसी पर सुबह 10 बजे तत्काल टिकट बुक करने का टाइम होता है। जबकि स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुक करने का समय 11 बजे हैं लेकिन, आज यानी 26 दिसंबर को आईरसीटीसी के टिकटिंग प्लेटफॉर्म ठप होने से देशभर में पैसेंजर्स परेशान हो रहे हैं। बता दें कि, देश के  सबसे बड़े पब्लिक ट्रांसपोर्टर भारतीय रेलवे हर दिन लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती है।

पहले भी ठप हुई थी वेबसाइट      

इससे पहले आईरसीटीसी की वेबसाइट 9 दिसंबर को भी ठप हो गई थी। उस वक्त भी लोगों को टिकट बुक करने में दिक्कत हो रही थी। वहीं, लाखों यात्री परेशान हुए थे। उस वक्त भी आईरसीटीसी ने बताया था कि वेबसाइट मेंटेनेंस के कारण ठप हो गई है। आईरसीटीसी ने कहा था कि साइट को बेहतर बनाने के लिए उसके बग्स को ठीक किया जा रहा है। इसके अलावा साइट में नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं।  

आईरसीटीसी का शेयर भी गिरा

आईआरसीटीसी के टिकटिंग प्लेटफॉर्म ठप होने के समय की बात करें तो IRCTC स्टॉक आज सुबह ट्रेडिंग के दौरान करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। पिछले एक सप्ताह में इस स्टॉक में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, बात करें पिछले साल की तो 2024 में अब तक निवेशकों को इस स्टॉक ने 10 फीसदी का नुकसान करवाया है। 

Leave a comment