
Jaipur Road Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक के बाद एक कई वाहनों की टक्कर से आग लग गई। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई। दमकल विभाग की 20 गाडियां आग बुझाने का पहुंची।
इस हादसे में कई गाडियां जलकर राख हो गई । हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। साथ ही 20 से 25 लोगों घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा SMS अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना।
हादसे पर सीएम ने जताया दुख
इस हादसे पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
आग की चपेट में 40 गाडियां
हादसे पर जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी ने कहा,'करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंच गई हैं। राहत कार्य जारी है। आग पर काबू पा लिया गया है और अब सिर्फ 1-2 गाड़ियां ही बची हैं। इस घटना में करीब 23-24 लोग घायल हुए हैं।
Leave a comment