दिल्ली में फर्जी दस्तावेज़ बनाने वाले 11 बांग्लादेशी गिरफ्तार, घुसपैठियों को बसाने का था काम

दिल्ली में फर्जी दस्तावेज़ बनाने वाले 11 बांग्लादेशी गिरफ्तार, घुसपैठियों को बसाने का था काम

Bangladeshi Immigration Gang Racket Busted: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 11बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। ये लोग अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी दस्तावेज़ तैयार करते थे। इनमें फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी और पासपोर्ट शामिल थे, जिनका इस्तेमाल बांग्लादेशियों को भारत में प्रवेश दिलाने के लिए किया जाता था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के मुताबिक, वे बांग्लादेशी घुसपैठियों को जंगलों और ट्रेनों के रास्ते भारत लाकर बसाते थे। पुलिस ने इन आरोपियों से बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज़ बरामद किए हैं। इन दस्तावेज़ों का इस्तेमाल अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के लिए किया जाता था। यह गैंग काफी समय से इस गैरकानूनी कारोबार में सक्रिय था। पुलिस ने इन गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अब तक दिल्ली में 1000से अधिक अवैध बांग्लादेशियों की पहचान की जा चुकी है।

उपराज्यपाल के निर्देश पर सख्त कार्रवाई

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 10दिसंबर को मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक विशेष ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन में घर-घर जाकर सत्यापन, दस्तावेज़ों की जांच और पूछताछ की प्रक्रिया की गई।

MCD ने अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ उठाए कदम

दिल्ली नगर निगम (MCD) ने 21दिसंबर को शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ नोटिस भेजा था। सभी संबंधित विभागों को 31दिसंबर 2024तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

• MCD ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि वह अवैध बांग्लादेशी छात्रों की पहचान करें और उन्हें नगर निगम के स्कूलों में एडमिशन से रोकें।

• स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया गया कि वह अवैध बांग्लादेशियों के जन्म प्रमाणपत्र जारी न करें। जिनके प्रमाणपत्र पहले से जारी हो चुके हैं, उनका सत्यापन किया जाए।

• MCD ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटाने का आदेश भी दिया है।

Leave a comment