नाम कटने की जगह...बढ़ गए दिल्ली चुनाव में 3 लाख नए वोटर्स, EC ने जारी की लिस्ट

नाम कटने की जगह...बढ़ गए दिल्ली चुनाव में 3 लाख नए वोटर्स, EC ने जारी की लिस्ट

Election Commission Voter Electoral List: दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। चुनाव आयोग ने दिल्ली के वोटरों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कुल 1करोड़ 55लाख 24हजार 858मतदाता शामिल हैं।

पुरुषों और महिलाओं की संख्या में अंतर

चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में कुल 1.55करोड़ मतदाता होंगे। इनमें 83,49,645पुरुष, 71,73,952महिलाएं और 1,261थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। यह लिस्ट उस वक्त जारी की गई है, जब मतदाता सूची से नाम हटाने को लेकर विवाद उभर चुका है।

अरविंद केजरीवाल ने क्या आरोप लगाए थे?

कुछ दिन पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि बीजेपी ने मतदाता सूची से कई लोगों के नाम हटा दिए हैं। बीजेपी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यह आरोप आम आदमी पार्टी (AAP) ने लगाए थे ताकि बीजेपी को दोषी ठहराया जा सके। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वोटर लिस्ट से नाम हटाने के पीछे आम आदमी पार्टी की साजिश है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र, नई दिल्ली में वोटर लिस्ट से 5,000से ज्यादा नाम हटाए गए हैं और 7,500से अधिक नाम जोड़े गए हैं। उनका दावा था कि इस बदलाव से उनके क्षेत्र में 12%वोट प्रभावित हो सकते थे।

चुनाव आयोग ने दी सफाई

चुनाव आयोग ने इन आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि केजरीवाल के दावे पुराने ड्राफ्ट पर आधारित थे। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि 1जनवरी तक आए सभी आवेदन निपटाए जा चुके हैं और फाइनल वोटर लिस्ट 6जनवरी को जारी की जाएगी।

तेज़ हुआ चुनावी मुकाबला, बीजेपी और AAP के उम्मीदवार तय

दिल्ली में आगामी चुनाव के लिए दोनों प्रमुख पार्टियां अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। बीजेपी ने कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री आतिशी यहां चुनाव लड़ेंगी। नई दिल्ली सीट से बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उतारा है।

पिछले चुनावों के नतीजे

2015 और 2020 के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने भारी जीत दर्ज की थी। 2015 में उसने 67 सीटें जीती थीं और 2020 में 62 सीटों पर विजय प्राप्त की थी। वहीं, बीजेपी ने 2020 में केवल 8 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली। इस बार भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सबकी नजरें हैं।

Leave a comment