दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता में सुधार, ग्रैप-3 के तहत सभी पाबंदियां हटीं

दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता में सुधार, ग्रैप-3 के तहत सभी पाबंदियां हटीं

Delhi Grap Restrictions Lifted: दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता में सुधार होने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप-3से जुड़ी सभी पाबंदियां हटा दी हैं। 5जनवरी को दोपहर 4से 5बजे के बीच औसत AQI 339दर्ज किया गया, जो पहले के मुकाबले बेहतर था। 3जनवरी को प्रदूषण बढ़ने के बाद CAQM ने ग्रैप-3लागू किया था। अब हवा में सुधार होने के बाद ये पाबंदियां हटा दी गई हैं।

3जनवरी को बढ़ा था प्रदूषण का स्तर

3जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर अचानक बढ़ गया था। इसके बाद CAQM ने ग्रैप-3लागू किया था। इसमें डीजल वाहनों पर प्रतिबंध, निर्माण कार्यों पर रोक, और स्कूलों को बंद करने या ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की सलाह दी गई थी। इसके अलावा, दिल्ली में गैर-सीएनजी और गैर-इलेक्ट्रिक डीजल वाहनों पर भी रोक लगाई गई थी।

हवा के चलते वायु गुणवत्ता में सुधार

पिछले दो दिनों से हवा चलने के कारण प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है। शनिवार को घने कोहरे के साथ प्रदूषण खतरनाक स्तर पर था। लेकिन हवा चलने से कोहरे में कमी आई और वायु गुणवत्ता भी बेहतर हुई। रविवार को भी हल्की हवा चलने से मौसम साफ नजर आया और प्रदूषण का स्तर नियंत्रित रहा।

CAQM की जिम्मेदारी

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) NCR और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की निगरानी करता है। यह आयोग प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े कई कार्य भी करता है। ग्रैप-3लागू करने के साथ-साथ यह नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पर्यावरण मुआवजा शुल्क भी लगाता है।

अब प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने से नागरिकों को राहत मिली है और पाबंदियों का असर कम हो गया है।

Leave a comment