IND Vs AUS Melbourne Test: चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा रोहित शर्मा अपनाएंगे पुराना फॉर्मूला, जानें कैसे होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11

IND Vs AUS Melbourne Test: चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा रोहित शर्मा अपनाएंगे पुराना फॉर्मूला, जानें कैसे होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11

IND Vs AUS Melbourne Test: इन दिनों पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की, दूसरे मुकाबले में उसे हार मिली। जबकि तीसरे मुकाबला ड्रॉ हो गया। सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। चौथा मुकाबला 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाना है। 

गाबा में खेले गए तीसरे मुकाबले के बाद टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनके जाने से मेलबर्न टेस्ट में कुछ ज्यादा असर नहीं होगा, क्योंकि गाबा टेस्ट में भारतीय टीम में सिर्फ एक स्पिनर रवींद्र जडेजा को जगह मिली थी। मेलबर्न टेस्ट में अगर कप्तान रोहित शर्मा टीम बदलाव करते हैं, तो वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा सकता हैं। अगर कोई बदलाव नहीं किया गया, तो एक बार फिर नीतीश रेड्डी ही खेलते हुए दिखाई देंगे। इसकी पूरी जानकारी आखिरी समय में पिच रिपोर्ट आने के बाद होगी। लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि टीम को बदलाव नहीं होगा। 

गेंदबाजों की बढ़ी टेंशन   

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में मलबर्न की एक पिच रिपोर्ट सामने आई है, जिसने टीम इंडिया के गेंदबाजों की टेंशन बढ़ा दी है। पिच पर अभी थोड़ी-सी हरी घास बची हुई है। मैच में अभी 3 दिन का समय बाकी है। इस बीच पिच पर मौजूद घास को काटा भी जाएगा। मौसम भी बिल्कुल साफ है। ऐसे में पिच पर ज्यादा बाउंस देखने को नहीं मिलेगी। हालांकि सीम और स्विंग देखने को मिल सकती है।

इसको देखते हुए टीम इंडिया में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को मेलबर्न के मैदान में उतारा जा सकता है। इन तीनों गेंदबाजों को अपनी लेंथ तलाशनी होगी। साथ ही एक स्पिनर को उतारा जा सकता है।  

भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

Leave a comment