HMPV OutBreak: चीन में कोरोना की तरह HMPV ने मचाई तबाही, दूसरे देशों में भी फैला वायरस

HMPV OutBreak: चीन में कोरोना की तरह HMPV  ने मचाई तबाही, दूसरे देशों में भी फैला वायरस

HMPV BreakOut In China: चीन में एचएमवीपी वायरस बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चीन के कई राज्यों में इमरजेंसी लगा दी गई है। इस वायरस को कोरोना से ज्यादा हानिकारक बताया जा रहा है। चीन के कई इलाकों में हालात बिगड़ चुके हैं। एक बार फिर मास्क वाला दौर वक्त आ गया है। हजारों लोग वायरस की जद में आ चुके हैं। बुजुर्गों और बच्चों में तेजी से अपने जद में ले रहा है। अस्पतालों के बाहर मरीजों की कतार लगी है। अस्पतालों में मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। चाइल्ड वॉर्ड में सबसे ज्यादा मरीज हैं।   

उत्तरी चीन में वायरस तेजी से फैल चुका है। एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ देखनी को मिल रही है। कई राज्यों में लोग संक्रमित हुए हैं। वायरोलॉजी एक्सपर्ट डॉ. लिन जियाजू ने कहा कि एचएमवीपी वायरस, जो कभी हल्की सांस की बीमारी का एक सामान्य कारण था, अब चीन में गंभीर मामलों और मौतों का कारण बन चुके हैं। ये बढ़ोतरी संभवतः लोगों की इम्युनिटी में तेजी से गिरावट की वजह है। जो वायरस के म्यूटेशन के कारण बढ़ोतरी हुई है।

इंग्लैंड में तेजी से फैल रहा है फ्लू

इंग्लैंड में भी तेजी से फ्लू फैल रहा है। अस्पताल में फ्लू मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। सभी मरीजों को सांस संबंधी बीमारी है। एक महीने में मरीजों की संख्या 4 गुना हो चुकी है। एचएनएस ने फ्लू को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। क्रिसमस के दिन 4102 फ्लू के मरीज अस्पताल में भर्ती हुए। 4 दिन बाद 29 दिसंबर को 5074 मरीज की संख्या हो गई। अस्पतालों में मरीजों की औसतन संख्या 4469 है। 

हॉन्ग कॉन्ग तक फैला एचएमपीवी वायरस

हॉन्ग कॉन्ग तक एचएमपीवी वायरस पहुंच गया है। हॉन्ग कॉन्ग के अस्पतालों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी गई है। सांस संबंधी मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। इस वायरस से बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। एचएमवीपी नए वायरस का नाम ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस एचएमवीपी है, एचएमवीपी एक आरएनए वायरस है यानी फ्लू की तरह फैलता है। एचएमवीपी के लक्षण भी कोरोना महामारी की तरह है। खांसी, बुखार, नाक बंद होना, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ जैसे इसके लक्षण हैं।    

Leave a comment