किसान नेता डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, बातचीत के लिए कमेटी भी गठित

किसान नेता डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, बातचीत के लिए कमेटी भी गठित

Hearing In Supreme Court On Health Of Farmer Leader Dallewal: किसान अपनी मांगों  को लेकर फरवरी से ही धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। वहीं, किसान नेता जगदीप डल्लेवाल लगातार 35वें दिन भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जिसके कारण उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है।

उनकी बिगड़ती तबीयत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 31 दिसंबर यानी मंगलवार को सुनावई होगी। साथ ही किसान नेताओं से बातचीत करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी भी गठित कर दी है। ये कमेटी 3 जनवरी को किसानों से बातचीत करेगी। 

डल्लेवाल ने इलाज से किया इनकार 

भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगदीप सिंह डल्लेवाल ने बिगड़ती सेहत के बीच इलाज कराने से इनकार कर दिया। बता दें कि, इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट में उनका स्वास्थ्य को लेकर सुनवाई हुई है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट नें पंजाब सरकार को आदेश दिया था कि, डल्लेवाल को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही कोर्ट ने कहा कि आंदोलन स्थल के पास ही एक अस्थाई अस्पताल बनावाया जाए। कोर्ट ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि उनके स्वास्थय पर नजर बनाए रखें। 

बातचीत के लिए कमेटी गठित  

किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्हें 3 जनवरी को बातचीत करने का न्योता मिला है। ये कमेटी सुप्रीम कोर्ट ने बानई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि किसानों से बात करके उनकी समस्याओं को सुना जाए और उनके हाइवे के पास ट्रैक्टर ट्रॉली और टेंट हटाने का आग्रह किया जाए। कोर्ट ने कहा था कि हमें लगता है कि किसानों को विश्वास में लेना चाहिए। बिना देरी के शंभू बॉर्डर और हाइवे से किसानों को हटाने के लिए कमेटी जो सुझाव देगी उसपर विचार किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।  किसानों को भी राजनीतिक दलों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।     

Leave a comment