
Panipat Road Accident: हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में नेशनल हाइवे 44 पर दिल्ली जा रहे दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक चालक की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगने के बाद दोनों खाली तेल कंटेनर व ट्राला सड़क के साइड में बने डिवाडर पर चढ़ हवा में झूल गए। एक्सीडेंट में घायल तेल कंटेनर चालक ऊंचाई से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्राला ड्राइवर उसी में फंस गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जहां हाइवे पुलिसं ने चालक को ट्रक से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुरजीत निवासी पंजाब के रूप में हुई है।
मौके पर हाइवे ट्रैफिक इंचार्ज मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देर अल्प सुबह करीब 3:28 के आसपास नेशनल हाईवे 44 पर सामान्य अस्पताल समालखा के सामने फ्लाईओवर के ऊपर दो ट्रैकों में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई। ख़ाली तेल कैंटर दिल्ली से पानीपत की ओर जा रहा था। जहां सामान्य अस्पताल के सामने फ्लाईओवर पर नींद की झपकी आने से असंतुलित होकर रॉन्ग साइड डिवाडर तोड़ कर सामने से दिल्ली लें में आ रहे ट्रैक्टर लदे हुए ट्राले में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राला व ट्रक डिवाडर के ऊपर हवा में लटक गए।
एक चालक की मौत
इस जबरदस्त भिंड़त में ट्राला चालक सुरजीत सिंह(करीब 38 वर्ष) निवासी पंजाब की मौत हो गई। वहीं तेल टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे सामान्य अस्पताल समालखा में भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने चालक की हालत नाजुक होने के कारण जांच के बाद पानीपत सरकारी अस्पताल रैफर कर दिया। मृतक के शव को पानीपत शवगृह में रखवा दिया। जहां पोस्टमार्टम करवा सबको परिजनों को शुपुर्द कर दिया जाएगा।
Leave a comment