Faridabad Crime: संदिग्ध परिस्थिति में विवाहित की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

Faridabad Crime: संदिग्ध परिस्थिति में विवाहित की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

Faridabad Crime: हरियाणा के फरीदाबाद के शाहपुरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका का नाम आंचल बताया जा रहा है। जिसकी शादी करीब एक साल पहले दिल्ली के शाहदरा में मोनू नाम के लड़के के साथ हुई थी।

परिजनों का आरोप है कि उनकी लड़की की जब शादी हुई थी। उसके कुछ दिनों के बाद से ही उनका दामाद मोनू उनकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा था और उसके बाद जब उनकी बेटी ने उन्हें घरेलू हिंसा के बारे में बताया तो उन्होंने अपने बेटी को अपने पास बुला लिया था लेकिन उनकी बेटी की नंद अपनी गारन्टी पर उनकी बेटी को ससुराल वापिस ले गयी थी।

उसका पति मारपीट करता था- महिला के परिजन

मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि वहीं कुछ महीने उनकी बेटी ठीक रही लेकिन करीब 2 महीनों पहले उनकी बेटी का फिर से फोन आया कि उसका पति उसके साथ फिर से मारपीट कर रहा है। जिसके बाद वह लोग अपने बेटी को ससुराल दिल्ली के शाहदरा से फरीदाबाद स्थित शाहपुरा गाव में मायके में वापिस ले आये और अपनी बेटी को घर के पास किराए का कमरा दिलाया जिसमें वह रह रही थी।

विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

जानाकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले दामाद मोनू आया और मान मनोव्वर करने लगा ओर वह भी उनकी बेटी के साथ उसी किराए के कमरे में रहने लगा। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी के मकान मालिक ने फोन से उन्हें सूचना दी थी कि उनकी बेटी का शव कमरे में बंद है और उनका दामाद वहां मौजूद नहीं है। जिसके बाद वह मौके पर पहुचे तो देखा कि उनकी बेटी का मृत शव BED पर पड़ा हुआ था जैसे किसी ने उसे मारकर लेटा दिया हो। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के शरीर पर कई तरह की चोट के निशान दिखाई दिए थे, जिससे साफ है कि उनकी बेटी के साथ मारपीट की गई थी।

उन्होंने बताया कि उनके दामाद के अलावा बेटी की नंद भी आई हुई थी जिससे उन्हें शक ही नहीं यकीन है कि उनकी बेटी की हत्या उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने ही की है। परिजनों ने कहा पुलिस जाँच की बात तो कह रही है लेकिन अब तक कोई भी पकड़ा नहीं गया।

Leave a comment