गुजरात के बनासकांठा में टैंकर और लग्जरी बस की टक्कर से 3 लोगों की मौत, 20 घायल

गुजरात के बनासकांठा में टैंकर और लग्जरी बस की टक्कर से 3 लोगों की मौत, 20 घायल

Banaskantha Road Accident: 2025 के पहले दिन गुजरात के बनासकांठा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक टैंकर और लग्जरी बस के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। तो वहीं, 20 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।  मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह के समय हुआ। जब एक बस अहमदाबाद से राजस्थान जा रही थी और टैंकर एक दूसरे रास्ते से आ रहा था। तभी दोनों के बीच यह टक्कर हो गई। 

मृतकों और घायलों की स्थिति

बताया जा रहा है कि ये बस गुजरात के जामनगर से राजस्थान की ओर जा रही थी। तभी टैंकर से जोरदार टक्कर में सोनेथ गांव के पास भारत माला हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों को 108 के माध्यम से भाभर, थराद सहित सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस और स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि घायलों में से कुछ की हालत नाजुक है। उन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में बस के चालक और सहायक चालक भी शामिल हैं।

हादसे में लग्जरी बस पूरी तरह से नष्ट

मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुइगाम सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर सुइगाम, भाभर और वाव थराद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि लग्जरी बस पूरी तरह से नष्ट हो गई। 

Leave a comment