
500 Rupees Currency Notes: बीते कुछ दिनों से नई वैल्यू वाले करेंसी नोट लॉन्च होने की बात हो रही थी। लेकिन अब केंद्रीय वित्त मंत्रालय में इस मामले में स्पष्ट रूप से एक बयान दिया है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि रुपये से ज्यादा वैल्यू वाले करेंसी नोट पेश करने से जुड़ी कोई योजना नहीं है। बता दें, मंत्रालय ने राज्य सभा में पूछे गए नए नोटों के लॉन्च से जुड़े एक सवाल के जवाब में दिया है।
दरअसल, सांसद घनश्याम तिवारी ने सवाल पूछा था कि क्या सरकार 500 रुपये से ज्यादा वैल्यू वाले करेंसी नोट को प्रिंट करने की योजना बना रही है? इस पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जवाब दिया कि ‘नहीं, सर।’ सरकार की इसी कोई योजना नहीं है।
सांसद घनश्याम तिवारी ने पूछा सवाल
बता दें, घनश्याम तिवारी ने वित्त मंत्रालय से 2000 रुपये के नोटों के सर्कुलेशन को लेकर सवाल पूछे थे। इसके अलावा उन्होंने पूछा कि 2000 रुपये के कितने नोट पेश किए गए थे और वापसी के समय सर्कुलेशन में कितने नोट थे? इसके अलावा सर्कुलेशन में कितने नोट अभी बचे हैं?
वित्त राज्य मंत्री ने दिया जवाब
सांसद घनश्याम तिवारी के सवाल पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि साल 2016 नवंबर में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट, 1934 के Section 24(1) के तहत रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपये के नोट पेश किए थे। उन्होंने आगे बताया '31 मार्च, 2017 तक 2000 रुपये के कुल 32,850 लाख पीस सर्कुलेशन में थे। जिनकी संख्या 31मार्च 2018 तक बढ़कर 33,632 लाख हो गई।'
वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि 19 मई 2023 को 2000 रुपये के करेंसी नोट को वापस लेने का ऐलान किया गया। लेकिन उस समय 2000 रुपये के कुल 17,793 लाख पीस थी। उन्होंने बताया ‘इनमें से 17,477 लाख पीस 15 नवंबर, 2024 तक RBI के पास वापस आ चुके हैं। वहीं, 346 लाख पीस अभी भी सर्कुलेशन में हैं।
एक्सचेंज और डिपॉजिट करने का नियम
बता दें, 2000 रुपये के बैंक नोट को एक्सचेंज और डिपॉजिट करने के नियम भी सरकार ने बनाए हुए हैं। उनका कहना था कि जिन लोगों के पास 2000 रुपये के नोट बचे हैं, वो RBI के 19 Issue Offices में जाकर इन्हें जमा करा सकते हैं। इसके अलावा, नागरिक इन ऑफिस में नोटों को जमा कराने के लिए 'इंडिया पोस्ट' सर्विसेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Leave a comment