कानपुर रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिलने से मचा हड़कंप, पिछले साल कालिंदी एक्सप्रेस पलटाने की हुई थी साजिश

कानपुर रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिलने से मचा हड़कंप, पिछले साल कालिंदी एक्सप्रेस पलटाने की हुई थी साजिश

Kanpur Rail Derailment News: कानपुर में एकबार फिर रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर मिला है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को शिवराजपुर के बर्राजपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिम में क्रासिंग संख्या 45 के पास खाली गैस सिलेंडर रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस ने इसे किसी शरारती तत्व का काम बताया है। लेकिन चिंताजनक बात इसलिए है क्योंकि पिछले साल इसी जगह के पास गैस सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को उलटाने की कोशिश की थी। इस मामले की जांच अभी भी चल रही है। प्राथमिक जांच के बाद NIA ने इसे आतंकी साजिश मानने से इंकार कर दिया था।

SP ने शुरु की जांच

बता दें, मंगलवार की रात पेट्रोलिंग के दौरान GRP को रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखे रहने की जानकारी मिली। जिसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंच कर गैस सिलेंडर को अपने कब्जे लेकर आसपास के दुकानदारों से पूछताछ शुरु कर दी। हालांकि, किसी ने भी गैस सिलेंडर रखने वाले को देखा नहीं। सुरक्षाबलों के अनुसार, गैस सिलेंडर बोरा में रखकर रेलवे ट्रैक पर लाया गया होगा। बुधवार को जीआरपी के एसपी अभिषेक वर्मा व इटावा रेलवे पुलिस के एसीपी उदय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंच कर फोरेंसिक टीम के साथ जांच की। उन्होंने बताया कि घटना में किसी शरारती का हाथ हो सकता है। सिलेंडर ट्रैक पर रखकर पुलिस व प्रशासन को परेशान करने के लिए किया है।

पहले भी कई मामले आए है सामने

गौरतलब है कि इससे पहले भी ट्रेन पलटाने के मामले सामने आए हैं। कई जगहों पर गैस सिलेंडर, ट्रैक से छेड़छाड़, ट्रैक पर लोहे और लड़की के भारी बोल्डर रखकर साजिश रचने की कई तस्वीर सामने आई है। कानपुर में ही भिवानी के लिए जा रही कालिंद्री एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश सितबंर में रची गई थी। उस वक्त पूरा भरा गैस सिलडंर को ट्रैक पर रखा गया था। हालांकि, ट्रेन से सिलेंडर टकराकर दूर जा गिरी और कोई भी अनहोनी होने से बच गया।

Leave a comment