
Jagjit Singh Dallewal's Health Deteriorated: धरने पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत गुरुवार यानी 19दिसंबर को ज्यादा बिगड़ गई। पिछले दो दिन से डल्लेवाल मंच पर भाषण देने मंच पर नहीं आ रहे थे। जिसके बाद तंबू में ही डल्लेवाल की सेहत की देखभाल की जा रही थी लेकिन, गुरुवार को दोपहर के समय डल्लेवाल की तबीयत गंभीर हो गई और वह बेहोश हो गए। इसके बाद उनको तीन से चार उल्टियां भी हुई
बता दें कि, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 24दिन से अनशन पर बैठे हैं। डॉक्टर प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। हालांकि, शरीर का तापमान पिछले कई दिनों से स्थिर बना हुआ था। बीपी, शुगर, प्लस की प्रतिदिन डॉक्टर जांच कर रहे हैं लेकिन, अनशन पर होने के कारण उनकी तबीयत लगातार खराब होती रही। पिछले एक सप्ताह में जगजीत सिंह डल्लेवाल का वजन11किलोग्राम कम हुआ था।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर सुप्रीम कोर्ट में 18दिसंबर को सुनवाई हुई थी। जिसके बाद कोर्ट ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी थी। कोर्ट ने कहा था कि अगल डल्लेवाल को कुछ होता है, तो उसके जिम्मेदार पंजाब सरकार के अधिकारी होंगे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पंजाब सरकार प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत करे। इसके अलावा कोर्ट ने कहा था कि किसानों के अदालत के दरवाजे खुले हैं। वह जब चाहे आ सकते हैं।
पंजाब सरकार ने दी सफाई
इसी बीच पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि खनौरी बॉर्डर पर आमरण-अनशन पर बैठे किसानों से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन, किसानों ने हाईकोर्ट द्वारा गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति के साथ बातचीत करने से इनकार कर दिया। पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह के खंडपीठ को सूचित किया कि समिति ने उन्हें 17 दिसंबर को आमंत्रित किया था लेकिन, प्रदर्शनकारी किसानों ने उनसे बात नहीं की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों से बातचीत करने का प्रयास कर रही है।
Leave a comment