UPPSC PCS Prelims Exam: हर सेंटर पर मौजूद हैं मजिस्ट्रेट और डिप्टी SP, आंखों की स्कैनिंग से हो रही अभ्यर्थियों की पहचान

UPPSC PCS Prelims Exam: हर सेंटर पर मौजूद हैं मजिस्ट्रेट और डिप्टी SP, आंखों की स्कैनिंग से हो रही अभ्यर्थियों की पहचान

UPPSC PCS Prelims Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस प्री परीक्षा आज रविवार को कराई जा रही है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। जिसमें परीक्षा की पहली पाली का समय सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक है। इस दौरान GS का पेपर होगा। तो वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक है। इस दौरान Cset का पेपर होगा।

बता दें, इस परीक्षा को प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1331 एग्जाम सेंटर्स पर कराया जाएगा। इस बार पीसीएस प्री परीक्षा में करीब 5,76,154 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। डिजिटल लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाए गए हैं। इसके साथ ही आंखों की स्कैनिंग के जरिए परीक्षार्थियों की पहचान की गई है।

परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती

बता दें, यूपी के देवरिया जिले में आज दो पालियों में 21 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की जा रही है। सही तरीके से परीक्षा हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसमें कुल 8640 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा के निष्पक्ष एवं सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 21-21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं।

AI तकनीकी का इस्तेमाल

देवरिया ते अलावा हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस फोर्स के साथ-साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट और डिप्टी एसपी रैंक का पुलिस अधिकारी मौजूद है। इस बार की परीक्षा में CCTV कैमरों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI0 तकनीकी का भी प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों को CCTV कैमरों से लैस किया गया है।

स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग

परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक कोई भी फोटो स्टेट, कैफे आदि की दुकानों को खोलने पर भी रोक लगाई गई है। वहीं, औरैया जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर  4032 अभ्यर्थी पीसीएस प्री परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों में बनाए गए स्ट्रांग रूम से लेकर जिला मुख्यालय तक की परीक्षा की मॉनीटरिंग की जा रही है।

नॉर्मलाइजेशन हटाने को लेकर छात्रों का विरोध

बता दें, नॉर्मलाइजेशन हटाने को लेकर छात्रों ने विरोध-पदर्शन किया था। इसके अलावा पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर हाल ही में प्रयागराज में बड़ा आंदोलन देखने को मिला था। आंदोलित छात्रों ने अलग-अलग दिन परीक्षा कराने का बड़ा विरोध किया था।

4 दिन के प्रदर्शन के बाद आयोग ने पीसीएस प्री एग्जाम से जुड़ी उनकी मांगों को मान लिया था। लेकिन आरओ एआरओ पर समिति गठित कर दी थी। पीसीएस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र बैठते हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से विधिवत इसका कैलेंडर जारी किया जाता है।  

Leave a comment