Delhi Weather Update: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने बढ़ाई ठंड

Delhi Weather Update: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने बढ़ाई ठंड

नई दिल्ली:  देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाएं भी चल रही है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट कर दिया था। मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी। साथ ही घना कोहरा छाने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग ने पहले ही 27 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक पूरे दिल्ली एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया था। साथ ही लोगों को सावधानी बरतें की सलाह दे दी थी। फिलहाल, दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटे में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है।

बारिश का सिलसिला जारी

दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आज और कल दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अभी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री है और अधिकतम 20 डिग्री.

शानिवार को भी होगी बारिश

आईएमडी की मानें तो शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश होती रहेगी। इस दौरान हवा भी चलने के आसार हैं। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर का यह मौसम लोगों को सुहावना लग रहा है। लोग दिल्ली में ही कश्मीर-हिमाचल जैसा महसूस कर रहे हैं।

Leave a comment