
Delhi Weather Update: उत्तर भारत में लगातार ठंड में बढ़ोतरी हो रही है। पहाड़ी इलाकों में तापमान लगातार गिर रहा है। वहां पर जमने वाली ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही देश के कई हिस्सों में कोहरा छाया हुआ है। इसी बीच दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच कई हिस्सों में बारिश हुई है। सुबह के समय पूरी दिल्ली में अंधेरा-सा छा गया। बारिश के बाद राजधानी दिल्ली के मौसम में बदलाव हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई। दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद समेत कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। वहीं 24 दिसंबर और 25 दिसंबर के लिए पूरे दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे के साथ ही शीतलहर का भी येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
दिल्ली-NCR में हुई छिटपुट बारिश
मौसम विभाग नेपहले ही23 दिसंबर को दिल्ली और एनसीआर में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक लगातार बारिश हो सकती है, जो ठंड में और वृद्धि कर सकती है।जनवरी में भी दिल्ली में ठंड बढ़ सकती है, खासकर शीतलहर और कोहरे के कारण। हालांकि, जनवरी में तापमान का अधिक गिरना संभव है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। अगले कुछ दिनों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना रहेगा।बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
Leave a comment