दिल्ली चुनाव के बीच केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, मुख्यमंत्री आवास पर PWD को 5 दिन में जांच रिपोर्ट देने का आदेश

दिल्ली चुनाव के बीच केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, मुख्यमंत्री आवास पर PWD को 5 दिन में जांच रिपोर्ट देने का आदेश

Arvind Kejriwal News: विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार जोरों पर है, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। हाल ही में उपराज्यपाल ने आबकारी नीति मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की सिफारिश की थी। अब उनके सरकारी आवास पर कथित विलासिता को लेकर विवाद छिड़ गया है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आवास पर भारी रकम खर्च की गई। उन्होंने बताया कि 6, फ्लैग स्टाफ रोड स्थित आवास में 12-12लाख रुपये के कमोड, महंगे वॉश बेसिन, सोफे और अन्य विलासिता के सामान लगाए गए।

मुख्यमंत्री आवास पर खर्च की जांच के आदेश

सतर्कता विभाग ने इस शिकायत पर लोक निर्माण विभाग (PWD) को जांच के आदेश दिए हैं। विभाग को निर्देश दिया गया है कि वह पांच दिनों में यह पता लगाए कि इन सामानों की व्यवस्था किसने की, कितनी सरकारी धनराशि खर्च हुई और क्या इसमें किसी नियम का उल्लंघन हुआ।

आप का भाजपा पर आरोप

आम आदमी पार्टी (AAP) ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है। पार्टी का कहना है कि भाजपा के पास न दिल्ली के लिए कोई विजन है, न कोई योजना और न ही भरोसेमंद चेहरा। उनका एकमात्र उद्देश्य मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बदनाम करना है।

पार्टी ने यह भी कहा कि अब तक भाजपा और उसकी एजेंसियों ने 200से अधिक झूठे मामले दर्ज किए हैं। इनमें अधिकांश मामलों में AAP नेताओं को निर्दोष पाया गया है। पार्टी का मानना है कि इस मामले में भी सच्चाई सामने आएगी।

"नकारात्मक राजनीति से नहीं रुकेगा काम"

AAP ने कहा कि भाजपा की नकारात्मक राजनीति और झूठे आरोप मुख्यमंत्री केजरीवाल को दिल्ली के नागरिकों के लिए काम करने से नहीं रोक सकते। पार्टी ने यह मांग भी की है कि यदि शराब माफिया या किसी अन्य पक्ष ने मुख्यमंत्री आवास में विलासिता के सामान उपलब्ध कराए हैं, तो इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

Leave a comment