नागरिकता के लिए फेक डॉक्यूमेंट्स बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस ने 2 बांग्लादेशी समेत 4 को किया अरेस्ट

नागरिकता के लिए फेक डॉक्यूमेंट्स बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस ने 2 बांग्लादेशी समेत 4 को किया अरेस्ट

Bangladeshis Infiltration Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए आज गुरुवार को 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से दो बांग्लादेशी नागरिक हैं। फर्जी डॉक्यूमेंट्स की मदद से बांग्लादेश के नागरिकों के लिए आधार कार्ड और दूसरे डॉक्यूमेंट्स बनवाए जा रहे थे।

पुलिस की कार्रवाई का उद्देश्य

पुलिस अधिकारी कके की मानें तो यह अभियान अवैध प्रवासियों की पहचान और उन्हें कानून के अनुसार सजा देने के लिए है। नए साल के मौके पर भी पुलिस ने 11 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर उन्हें उनके देश वापस भेजा था। बांग्लादेश में पिछले साल अगस्त में तख्तापलट के बाद से स्थिति खराब हो गई है। इस घटना के चलते अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं सामने आईं। भारत ने इस पर चिंता जताते हुए विरोध भी किया था। 

पिछले 3 दिनों में 30 बांग्लादेशी नागरिक

बता दें, पुलिस ने वसंत कुंज थाना इलाके से अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद बबलू को पकड़ा है। जो ढाका के दीमरा गांव का रहने वाला है। पुलिस FRRO की मदद से डिपोर्ट कर रही है। पिछले 3 दिनों में 30 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा जा चुका है।

बांग्लादेश के लोगों को पश्चिम बंगाल और असम बॉर्डर से दिल्ली लाने वाला आरोपी भी पुलिस के हाथ लगा है। मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस आज दोपहर 12 से 12.30 बजे के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।

बता दें, दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने वैध भारतीय दस्तावेजों के बिना रह रहे व्यक्तियों की पहचान करने। उन्हें हिरासत में लेने और उन्हें वापस भेजने के प्रयास तेज कर दिए हैं। बिना दस्तावेज वाले अप्रवासियों का पता लगाने के लिए गहन तलाशी लेने और खुफिया जानकारी जुटाने के लिए एक टीम तैनात की गई है।  

Leave a comment