
Delhi Guidelines To P[revent HMPV: चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। इससे पहले भी चीन से जन्मी कोविड-19 महामारी दुनियाभर में 70 लाख से अधिक लोगों की मौतों का कारण बनी। वहीं, अब चीन के इस नए वायरस के कारण भारत ने भी अलर्ट मोड जारी कर दिया है। बता दें, इस वायरस से संक्रमित मरीजों में सांस लेने में दिक्कत और फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। जिसे लेकर अब दिल्ली के मेडिकल ऑफिसर्स ने वायरस से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए एक एडवाजरी जारी की है।
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के फैलने की आशंका के बीच लोगों से चिंता नहीं करने को कहा है। मंत्रालय ने कहा कि भारत सांस संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए अच्छी तरह तैयार है।
अस्पतालों को दिए गए निर्देश
बता दें, हेल्थ सर्विस की डायरेक्टर जनरल डॉ. वंदना बग्गा ने रविवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों और IDSP के राज्य कार्यक्रम अधिकारी के साथ मीटिंग की। जिसमें दिल्ली में सांस से जुड़ी बीमारियों से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की गई। सिफारिशों के तहत, अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों की जानकारी तुरंत IHIP पोर्टल के जरिए दें।
इसके अलावा संदिग्ध मामलों के लिए सख्त आइसोलेशन प्रोटोकॉल और सावधानियों का उपयोग जरूरी कर दिया गया है। अस्पतालों को सटीक निगरानी सुनिश्चित करने के लिए SARI मामलों और लैब के पुष्टि किए गए इन्फ्लूएंजा मामलों का उचित डॉक्यूमेंटेशन बनाए रखना जरूरी है। अस्पतालों को ऑक्सीजन के साथ हल्के मामलों के इलाज के लिए पैरासिटामोल, एंटीहिस्टामाइन, ब्रोन्कोडायलेटर्स और कफ सिरप की उपलब्धता बनाए रखने की निर्देश दिया गया।
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) क्या है?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक ऐसा वायरस है जिसके लक्षण काफी हद तक सामान्य सर्दी-जुकाम के समान होते हैं। सामान्य मामलों में, यह खांसी या गले में घरघराहट, नाक बहने या गले में खराश का कारण बनता है। वहीं, छोटे बच्चों और बुजुर्गों में, HMPVका संक्रमण गंभीर हो सकता है। इसके अवाला कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में यह वायरस गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।
HMPVके लक्षण क्या हैं?
इस वायरस से संक्रमित मरीजों में सांस लेने में दिक्कत और फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा सामान्य लक्षण में खांसी, जुकाम,बुखार, नाक बंद होना है।
HMPV के संक्रमण का समय क्या हैं?
यू.एस. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, HMPV के लक्षण सर्दियों के संक्रमण (जैसे सामान्य सर्दी और फ्लू) के समान होते हैं। वायरस से संक्रमित होने के बाद लक्षण आमतौर पर 3-6 दिन के भीतर दिखाई देने लगते हैं।
Leave a comment