
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो जाएगा। चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान करेगा। जानकारी के अनुसार, फरवरी के महीने में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। एक ही चरण में दिल्ली की सभी 70 सीटों पर चुनाव हो सकते है। इस बार दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।
दिल्ली में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने सोमवार को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी। इस बार चुनाव कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार हो अपने मत का उपयोग करेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स होंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है।
वोटर्स की अंतिम सूची पर विवाद
चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली के वोटर्स की अंतिम सूची जारी करने के बाद काफी विवाद हुई है। लिस्ट में मतदाताओं के नाम हटाने का आरोप लगाया जा रहा है। कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटाने के लिए अर्जियां दाखिल करने के आरोप लगाए थे।
Leave a comment