
Delhi Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला दिल्ली के द्वारका में स्थित डीपीएस को बम से उडाने की धमकी दी गई है। यह धमकी मेल के द्वारा दी गई है। स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की स्कूल पहुंच गई है। पुलिस टीम स्कूल में सर्च ऑपरेशन करवा रही है। सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।
दिल्ली के द्वारका इलाके के एक स्कूल को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस को फोन किया गया। साथ ही पेरेंट्स को बच्चों को स्कूल नहीं भेजने और ऑनलाइन क्लास के मैसेज भेजे गए। दिल्ली के एक प्रमुख स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिला है, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने परिसर में तलाशी अभियान प्रारंभ किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कुछ दिनों पहले 3 स्कूलों को बम से उडाने की मिली थी धमकी
कुछ दिनों पहले सुबह करीब 4:30 बजे धमकी भरा कॉल आया था। धमकी ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित डीपीएस, सलवान स्कूल और कैंब्रिज स्कूल को दी गई हैं। फोन कॉल के अलावा ई-मेल के जारिए भी धमकी दी गई। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अभी तक की पुलिस जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
Leave a comment