‘मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा’ केजरीवाल ने किया बड़ा खुलासा

‘मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा’ केजरीवाल ने किया बड़ा खुलासा

Delhi Assembly Elections 2025: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि, "मुझे कुछ दिन पहले ही अपने सूत्रों पता चला है कि ED, IT और CBI की मीटिंग हुई है, उस बैठक में ऊपर से आदेश आए हैं कि कुछ भी फर्जी केस लगाकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ बहुत बड़ा आरोप लगा रहा हूं कि इन एजेंसियों को ऊपर से कहा गया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जाए। उन्हें ये भी कहा गया है गिरफ्तारी से पहले AAP के सभी बड़े नेताओं पर रेड होगी।उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने किस तरह दिल्ली की जनता के खिलाफ साजिश रची है। उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली सरकार के काम को रोकने की कोशिश की है।

वो लोग AAP सरकार के काम को नहीं रोक पाए- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब AAP सरकार को रोकने की भाजपा की सारी साजिशें नाकाम हो गईं तो उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। उन्होंने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया। इसके बावजूद वो लोग AAP सरकार के काम को नहीं रोक पाए।

Leave a comment