'मैंने मदद की...', पैसा बांटने के आरोप पर BJP नेता परवेश वर्मा का पलटवार, CM आतिशी को घेरा

'मैंने मदद की...', पैसा बांटने के आरोप पर BJP नेता परवेश वर्मा का पलटवार, CM आतिशी को घेरा

Parvesh Verma On CM Atishi Statement: दिल्ली चुनाव से पहले राजधानी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री आतिशि बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर संगीन आरोप लगाए हैं। इसके बाद बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने अपना पक्ष सामने रखा है। उन्होंने कहा कि कल मैंने दिल्ली के पूर्व मुखयमंत्री का ट्वीट देखा। वहीं, आज टेम्पररी मुख्यमंत्री का प्रेस कांफ्रेंस देखा। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि सब कुछ ठीक हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि आज से 25 साल पहले पिता जी ने एक संस्था बनाई थी। मेरी संस्था बहुत पुरानी है, मेरे पिता ने संस्कार दिए हैं कि लोगों की मदद करना है। बता दें, आतिशी ने कहा था कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में लोगों को वोटर कार्ड देख-देखकर पैसे बांट रही है। बीजेपी के प्रवेश वर्मा रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं। 

आतिशी पर किया पलटवार

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने आतिशी पर पलटवार करते हुए कहा कि कोरोना काल में मैंने मुफ्त शिविर भी लगाया था। इसके लिए कई अस्थायी सेंटर खोले। आज अच्छा लग रहा है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी और केजरीवाल जी इसकी सराहना कर रहे हैं। यहां की महिलाओं का दुःख इतना ज्यादा है जिसे केजरीवाल नहीं देख पा रहे हैं।

प्रवेश वर्मा आगे कहते है कि उन महिलाओं के दुख को तो हमने देखा है। उनके पास पैसे बेसिक जरूरतों के भी पैसे नहीं है। उनका दुःख देखा नहीं गया तो हमने हर महीने मदद के लिए फॉर्म भरवा कर सहायता राशि देना शुरू कर दिया है।

AAP सरकार पर साधा निशाना

AAP सरकार पर निशाना साधते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि मुझे ख़ुशी है हम कम से कम शराब नहीं बांट रहे हैं। जब हॉस्पिटल मांग रहे थे तो आप शीशमहल बना रहे थे। मैं अपने घर के पैसे वाले अकाउंट से उनकी मदद कर रहा हूं। मैं उन महिलाओं से कहना चाहूंगा की कोई भी महिला अगर आएगी तो वो खली हाथ नहीं जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में लोगों को वोटर कार्ड देख-देखकर पैसे बांट रही है। बीजेपी के प्रवेश वर्मा रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं। सीएम आतिशी ने एक फोटो जारी कर दावा किया है कि नई दिल्ली में स्थित बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर महिलाओं को 1100 रवपए बांटे जा रहे हैं। उन्होंने ED-CBI और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के घर पर छापा मारने की अपील की है।  

Leave a comment