
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगले साल 2025 में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने है। जिसके लिए सभी पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारियां भी कर रही है। इसके लिए महिलाओं से वोट बटोरने की कोशिश की जा रही है। महिला वोट साधने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की पहली किस्त (1000रुपए) महिलाओं के खाते में भेजेगी।
तो वहीं, अब दूसरी तरफ भाजपा ने भी एक बड़ी योजना के ऐलान की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा अपने घोषणापत्र में महिलाओं के लिए एक योजना का ऐलान कर सकती है। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,500रुपये दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि पार्टी छठ पूजा या करवा चौथ जैसे त्यौहारों के दौरान साल में एक बार लगभग 1,000रुपये देगी।
सत्ता में आने पर APP देगी 2,100रुपये
बता दें, हाल ही में आप सरकार ने महिला सम्मान योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 18साल से अधिक आयु की महिलाओं को हर महिने 1,000रुपये देगी। इस योजना के तहत उनसे वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया है। वहीं, ये रकम दोबारा सत्ता में आने पर बढ़कर 2,100रुपये कर दी जाएगी।
भाजपा की क्या है योजना?
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा पदाधिकारियों के हवाले से बताया है कि घोषणापत्र समिति पार्टी शासित राज्यों में चल रही डायरेक्ट ट्रांसफर वाली योजनाओं की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के लिए सटीक राशि फिलहाल तय नहीं हुई है। लेकिन यह निश्चित तौर पर आप के वादे से ज्यादा होगी। उन्होंने आगे बताया कि घोषणापत्र में पार्टी लोगों को आश्वस्त करेगी कि वह पानी और बिजली की मौजूदा मुफ्त योजनाएं जारी रखेगी।
इन मुद्दों पर BJP कर रही काम
दिल्ली भाजपा ने अपना घोषणापत्र तैयार करने से सबसे पहले जनता से सुझाव मांगे थै। इसके लिए BJP ने इस महीने की शुरुआत में 'मेरी दिल्ली मेरा संकल्प भाजपा' नाम से एक अभियान शुरू किया था। बताया जा रहा है कि पार्टी जिन मुद्दों पर काम कर रही है, उनमें नौकरी की सुरक्षा, वेतन संशोधन और छात्रों के लिए स्कॉलरशिप शामिल हैं।
फ्री योजनाओं का मिलता रहेगा लाभ
बता दें, वर्तमान समय में दिल्ली सरकार प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देती है। यानी हर महीने 201 से 400 यूनिट बिजली की खपत करने वालों को 50 फीसदी सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा 20,000 लीटर तक पानी इस्तेमाल करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को भी इतनी ही सब्सिडी मिलती है।
Leave a comment