
Manishankar AiyarOn Rahul Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने अपनी दूसरी आत्मकथा ‘A Maverick in Politics’ का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपनी राजनीतिक यात्रा, कांग्रेस में अपने कार्यकाल और गांधी परिवार के साथ अपने संबंधों पर खुलकर चर्चा की।
इंडिया गठबंधन पर अय्यर की राय
इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर अय्यर ने कहा कि कांग्रेस को गुट का नेता न बनने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने ममता बनर्जी और अन्य नेताओं में भी नेतृत्व की क्षमता होने की बात कही। उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि नेता कौन बनता है। मुझे यकीन है कि कांग्रेस की स्थिति गठबंधन में हमेशा मजबूत रहेगी। यह जरूरी नहीं कि नेता एक ही हो। अगर राहुल गांधी को गठबंधन का नेता माना जाएगा, तो इससे उन्हें और अधिक सम्मान मिलेगा।”
राहुल गांधी और निलंबन का घटनाक्रम
अय्यर ने 2018में पार्टी से निलंबन के बाद राहुल गांधी को एक पत्र लिखा था। उन्होंने बताया, “प्रियंका गांधी ने मुझे राहुल को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजने की अनुमति दी। मैंने अपनी पत्नी की मदद से पत्र के कई ड्राफ्ट तैयार किए और फिर उसे भेजा। अगस्त 2018में मेरा निलंबन हटा दिया गया। मुझे लगता है कि इस पत्र का इसमें योगदान रहा होगा।”
कांग्रेस और भाजपा की कार्यशैली पर टिप्पणी
अय्यर ने कांग्रेस और भाजपा की आंतरिक संस्कृति पर भी बात की। उन्होंने कहा, “भाजपा में पीएम मोदी की प्रशंसा के बिना कुछ भी कहना संभव नहीं है। कांग्रेस में भी एक संस्कृति है, लेकिन यहां उतनी गुलामी नहीं है जितनी भाजपा में है। कांग्रेस में स्वतंत्रता की गुंजाइश ज्यादा है।”
मणिशंकर अय्यर की यह किताब उनके विचारों और राजनीतिक अनुभवों का एक दस्तावेज़ है। यह किताब उनकी बेबाक राय और समकालीन राजनीति के कई पहलुओं को उजागर करती है।
Leave a comment