'महंगाई से परेशान आम जनता और सरकार कुंभकरण की नींद...', सब्जियों के बढ़ते दामों पर राहुल गांधी का सवाल

'महंगाई से परेशान आम जनता और सरकार कुंभकरण की नींद...', सब्जियों के बढ़ते दामों पर राहुल गांधी का सवाल

Rahul Gandhi On Rising Prices Of Vegetables.कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा 'लहसुन कभी 40रुपये था, आज 400रुपये किलो है। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।'

राहुल ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राहुल एक सब्जी मंडी में सब्जीवाले से अलग-अलग सब्जियों के रेट पूछ रहे हैं। उनके साथ कुछ महिलाएं भी नजर आ रही हैं। उन्हीं में से एक महिला कहती है 'सोना सस्ता होगा लेकिन लहसुन नहीं।' बता दें, ये सब्जी मंडी गिरी नगर की है।

हर साल बढ़ रही है महंगाई

तभी दूसरी महिला ने कहा 'शलजम जो कभी 30-40रुपये किलो मिलते थे वो आज 60रुपये किलो मिल रहे हैं। तो वहीं, मटर 120रुपये किलो मिल रहा है।' इसी बीच, राहुल गांधी ने महिलाओं से कहा कि महंगाई हर साल बढ़ती जा रही है। इससे आप पर दबाव बढ़ता होगा। राहुल ने पूछा कि GST से महंगाई बढ़ी है। इसपर महिलाओं ने कहा कि बहुत बढ़ी है। 

बता दें, दिल्ली में अगले साल फरवरी में 70विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाले है। ऐसे में सभी पार्टियां एक्टिव हो चुकी है। इसी कड़ी में राहुल गांधी भी एक्टिव मोड में नजर आ रहे है।

सोमवार को परभणी गए थे राहुल

राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे थे। जहां मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर 10दिसंबर की शाम को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी।

राहुल ने हिंसा के बाद गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई। क्योंकि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी को पुलिस ने मार डाला और यह हिरासत में मौत का मामला है।

 

Leave a comment