
Khan Sir Reaches Between BPSC Candidate: 70वीं बीपीएससी परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर पटना में अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन जारी है। वह फिर से बीपीएससी परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। साथ ही भारी संख्या में अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जिसके कारण कई छात्रों के हालत गंभीर हो गए हैं।
इस मामले को लेकर खान सर भी एक्टिव हो गए हैं। खान सर भूख हड़ताल कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थी से मिलने पहुंचे। वहीं, प्रदर्शनस्थल पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग से छात्रों की दुर्दशा पर विचार करने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगेः खान सर
खान सर ने कहा कि छात्र पिछले चार-पांच दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। यहां तक कि 4-5 अभ्यर्थियों की हालत गंभीर है। उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। ये बच्चे 5 दिन से भूख हड़ताल पर हैं और इनपर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। खान सर ने आगे कहा कि हमने इसको लेकर कोई जनहित याचिका कोर्ट में दाखिल नहीं की है। अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि आयोग और सरकार को समझाना हमारी जिम्मेदारी है।
क्या है अभ्यर्थियों की मांग?
बता दें कि, 18 दिसंबर से छात्रों ने पटना में बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया और दोबारा परीक्षा कराने की मांग की। साथ ही छात्र बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने पहले परीक्षा पैटर्न और सामान्यीकरण प्रक्रिया में बदलाव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र की मांग है कि परीक्षा एक शिफ्ट में कराई जाए। वहीं, कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि कुछ कोचिंग संचालकों ने अभ्यर्थियों को उग्र करने की कोशिश की है। उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment