ये कैसी राजनीति! बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को दिया 1984 लिखा बैग

ये कैसी राजनीति! बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को दिया 1984 लिखा बैग

Priyanka Gandhi's Bag: इन दिनों कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का बैग चर्चा का विषय बना हुआ है। वह लगातार नए-नए बैग लेकर संसद पहुंच रही हैं। कभी अडानी तो कभी बांग्लादेश लिखे हुए बैग सामने आए है। वहीं, इस बीच एक बार फिर से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का बैग विवाद का कारण बन गया है। संसद भवन परिसर में बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को 1984 के दंगे लिखा बैग दिया। बता दें, इस बैग पर दंगे की तस्वीरें थी। बैग पर 1984 को खून से रंगा दिखाया गया है, जो 1984 के सिख दंगों की याद दिला रहा है।

मीडिया चैनल से बात करते हुए अपराजिता ने कहा कि प्रियंका गांधी संसद में नए-नए बैग लेकर आती रही हैं. तो मैंने सोचा कि उन्हें एक बैग गिफ्ट करूं। तो मैने एक बैग गिफ्ट किया है, जिस पर 1984 लिखा हुआ है। उनका कहना है कि प्रियंका गांधी ने यह बैग स्वीकार कर लिया है। लेकिन कुछ नहीं कहा. वह बैग लेकर चली गईं। बता दें, इस बैग पर खून के छींटे भी हैं. जो 1984 के दंगों की याद दिलाते हैं।

अलग-अलग बैग के साथ दिखी प्रियंका

बता दें, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष गौतम अडानी को लेकर लगातार विरोध कर रही है। इस बीच 10 दिसंबर को प्रियंका गांधी मोदी अडानी भाई-भाई लिखा बैग लेकर संसद पहुंची थीं। राहुल गांधी ने इस बैग को दिखाते हुए कहा था कि ये काफी क्यूट है। बैग में एक तरफ मोदी तो दूसरी तरफ अडानी की तस्वीर लगी थी।

इसके बाद 16 दिसंबर को प्रियंका गांधी फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन और एकजुटता दिखाते हुए एक बैग लेकर संसद पहुंची थीं। जिस पर 'फिलिस्तीन' लिखा हुआ था। बता दें, इस बैग पर फिलिस्तीन को दर्शाते उसके कुछ प्रतीक और चिह्न भी छपे हुए थे।

सीएम योगी ने कसा था तंज

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिलिस्तीन लिखा बैग संसद परिसर में लेकर जाने पर प्रियंका गांधी पर तंज कसा था। से टिपण्णी उन्होंने विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन दी थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की एक नेता संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं और हम उप्र के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं। वायनाड से कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी संसद में एक हैंडबैग लेकर जाती दिखीं। जिस पर लिखा था 'बांग्लादेश के हिंदू और ईसाइयों के साथ खड़े हो।'  

Leave a comment