अफगानिस्तान में पाकिस्तान ने की जबरदस्त बमबारी, 15 लोगों की मौत; तालिबान ने खाई बदला लेने की कसम

अफगानिस्तान में पाकिस्तान ने की जबरदस्त बमबारी, 15 लोगों की मौत;  तालिबान ने खाई बदला लेने की कसम

Pakistani Air Strikes In Afghanistan: अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में पाकिस्तान ने हवाई हमले किए हैं, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। तालिबान ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है और पाकिस्तान के खिलाफ बदला लेने की कसम खाई है।

जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में पाकिस्तानी फाइटर जेट्स ने जबरदस्त बमबारी की। जिसकी वजह से पूरा बरमल गांव तबाह हो गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इन हमलों में कई लोगों की जान गई है। साथ ही बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। एयर स्ट्राइक के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। खामा प्रेस ने बताया कि प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इन हमलों की जिम्मेदारी स्पष्ट करने के लिए आगे की जांच चल रही है। 24 दिसंबर की रात को हुए इन हवाई हमलों में लमान समेत सात गांवों को निशाना बनाया गया, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गए।

तालिबान ने करारा जवाब देने की खाई कसम

पाकिस्तान के हवाई हमले के बाद तालिबान ने करारा जवाब देने की कसम खाई है। एक बयान जारी करते हुए तालिबान ने कहा कि अफगानिस्तान को अपनी भूमि और संप्रभुता की रक्षा करने का पूरा अधिकारा है। साथ ही हमले की निंदा करते हुए तालिबान रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि पाकिस्तानी फाइटर जेट्स ने जिन टारगेट्स पर बमबारी की, उनमें वजीरिस्तानी शरणार्थी भी शामिल थे।

कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं

वहीं, पाकिस्तान की तरफ से इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन पाकिस्तानी सेना के करीबी सूत्रों का कहला है कि ये हवाई हमले सीमा के पास तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए थे।

Leave a comment