
Rumor Of Amit Shah Demise: गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में वायरल इन इंडिया फेसबुक पेज पर गृहमंत्री अमित शाह के निधन की फर्जी सूचना प्रसारित करने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह रिपोर्ट भाजपा के वसुंधरा मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा की शिकायत पर दर्ज की गई है।
भाजपा नेता ने रिपोर्ट दर्ज कराई
वसुंधरा के अनिल शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वायरल इन इंडिया नामक फेसबुक पेज पर गृह मंत्री अमित शाह के निधन से संबंधित झूठी और अपमानजनक खबर शेयर की गई है। यह पोस्ट न केवल उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए किया गया है। बल्कि समाज में भ्रामक और गलत सूचना फैलाने का भी उद्देश्य प्रतीत होता है।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस भ्रामक और अपमानजनक पोस्ट का कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने पुलिस से इस झूठी खबर को हटवाने और संबंधित पेज व पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
क्या बोले पुलिस आयुक्त?
गृहमंत्री अमित शाह के निधन फैलाने वाले के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इंदिरापुरम पुलिस आयुक्त ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल की मदद से पोस्ट करने वाले की तलाश की जा रही है।
Leave a comment