केजरीवाल के खिलाफ मुकदमे की मंजूरी पर AAP को भरोसा नहीं, एलजी से चिट्ठी सार्वजनिक करने की मांग

केजरीवाल के खिलाफ मुकदमे की मंजूरी पर AAP को भरोसा नहीं, एलजी से चिट्ठी सार्वजनिक करने की मांग

AAP Ask LG To Issue Letter: दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच ठनती नजर आ रही है। पूरा मामला अरविंद केजरीवाल पर मुकदमे चलाने को लेकर है। दरअसल एलजी वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल पर शराब घोटाला मामले में ईडी को मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।

वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की कोई मंजूरी नहीं दी गई है। साथ ही संजय सिंह ने भी इन खबरों का खंडन किया है।

आप ने दावों को किया खारिज  

संजय सिंह ने कहा कि यदि केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए ईडी को हरी झंडी दी गई है, तो एलजी को लेटर दिखाना चाहिए। यह फेक न्यूज सुबह से ही चल रही है। मुझे नहीं पता इस खबर का सोर्स क्या है? उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली के एलजी ने कोई मंजूरी दी है तो उन्हें सार्वजानिक कर देना चाहिए। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस तरह के निराधार खबर चलाने से पहले सबूत होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के एलजी ने ऐसा कोई पत्र नहीं दिया है। 

दिल्ली भाजपा प्रमुख ने किया था दावा

बता दें कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया था कि अब अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में कथित संलिप्तता के लिए दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने के लिए एलजी ने ईडी को मंजूरी दे दी है। अब इन खबरों को आम आदमी पार्टी ने गलत करार दिया है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल गए थे। उनको सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी। वहीं, शराब घोटाला मामले की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है। 

Leave a comment