युवक ने दी थी महाकुंभ को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने पूर्णिया से किया गिरफ्तार

युवक ने दी थी महाकुंभ को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने पूर्णिया से किया गिरफ्तार

Bomb Threat Suspect Arrested: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि वह 11वीं का छात्र है। उसका अपने दोस्त से विवाद होने पर उसने नसर पठान के नाम से इंस्टााग्राम पर फेक आईडी बनाई थी। जिसके बाद महाकुंभ में बम धमाके की धमकी दी थी। पुलिस ने उसे बिहार प्रयागराज से लेकर आ रही है। इसके बाद विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
 
बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पक एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था। स्क्रीनशॉट पर बनाए गए नस्सर कट्टर मियां नामक अकाउंट था। इसका यूजर नसर पठाने को बताया गया था। इस आईडी के जरिए हिन्दुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए महाकुंभ में बम धमाके की धमकी दी गई थी। 
 
मुकदमा किया गया था दर्ज    
 
आपको बता दें क‍ि विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ में बम धमाके की धमकी देने वाले नसर पठान के खिलाफ मामला दर्ज क‍िया गया था। मेला के कोतवाली थाने में इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार शर्मा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह मेला क्षेत्र के थाने में लिखा गया पहला मुकदमा भी है। मामले की विवेचना साइबर थाना प्रभारी कर रहे थे। इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार को एक स्क्रीन शाट वायरल हुआ था। स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर बनाए गए नस्सर कट्टर मियां नामक एकाउंट से बनाया गया था।  
 
ठगी करने वाला भी दो गिरफ्तार   
  
सोशल मीडिया यूजर का नाम नसर पठान बताया गया था। इस आइडी के जरिए हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए महाकुंभ में बम धमाके की धमकी दी गई थी। आइपी एड्रेस की मदद से उसकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया था। वहीं, महाकुंभ की फर्जी वेबसाइट बनाकर तीर्थ यात्रियों से ठगी करने के मामले में दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया था। साइबर थाने की पुलिस टीम दोनों से तफ्तीश कर रही थी। साइबर अपराधियों ने महाकुंभ की चार फर्जी वेबसाइट बनाकर करीब 45 लोगों को ठगी की शिकार बनाया था।   

Leave a comment