
Kenya Plane Crash: केन्या एक खूबसूरत तटीय इलाकों में है, जहां से एक बड़ी दर्दनाक खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, केन्या में विमान हादसा हुआ है। हादसा में 12 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। यह विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद दक्षिणी तट पर स्थित क्वाले काउंटी के त्सिम्बा गोलिनी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस हादसे की पुष्टि केन्या सिविल एविएशन अथॉरिटी (KCAA) ने की है और बचाव कार्य अभी भी जारी हैं।
हादसे के दौरान क्या हुआ?
बताया जा रहा है आज 28 अक्टूबर सुबह करीब 8 बजे, दियानी एयरस्ट्रिप से उड़ान भरने वाला यह विमान पर्यटकों को मासाई मारा ले जा रहा था, जो केन्या का प्रसिद्ध सफारी डेस्टिनेशन है। लेकिन टेकऑफ के तुरंत बाद ही पायलट ने मेडे कॉल (आपात संकेत) दिया, जिसके बाद विमान नियंत्रण से बाहर हो गया। यह हादसा क्वाले काउंटी के त्सिम्बा गोलिनी क्षेत्र में हुआ, जो दियानी से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक घने जंगल और पहाड़ी इलाके में स्थित है।
विमान के मलबे में आग लग गई, जिससे स्थिति और जटिल हो गई। स्थानीय पुलिस कमांडर अब्दुल्लाही अलीयो ने बताया कि क्रैश साइट पर पहुंचने वाली टीमों को कठिनाई हो रही है, क्योंकि इलाका दुर्गम है। विमान का प्रकार छोटा लाइट एयरक्राफ्ट था, जो केन्या में पर्यटन उड़ानों के लिए आम है। KCAA के प्रवक्ता ने कहा कि जांच टीम मौके पर है और प्रारंभिक रिपोर्ट में तकनीकी खराबी या मौसम का असर संभावित कारण लग रहा है।
Leave a comment