KTM ने भारत में लॉन्च की नई बाइक KTM RC 160, जानें कीमत, फीचर्स और पावर

KTM ने भारत में लॉन्च की नई बाइक KTM RC 160, जानें कीमत, फीचर्स और पावर

KTM Launch Bike: KTM ने भारत में अपनी सुपर स्पोर्ट मोटरसाइकिल रेंज का विस्तार करते हुए नई KTM RC 160 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये रखी गई है। नई RC 160 को कंपनी ने युवाओं और स्पोर्ट्स बाइक पसंद करने वालों को ध्यान में रखकर पेश किया है। ये बाइक अपने बड़े मॉडल RC 200 और RC 390 की तरह ही दमदार लुक और परफॉर्मेंस के साथ आती है।

बाइक का कैसा है डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो KTM RC 160 में शार्प और आक्रामक स्टाइल देखने को मिलता है। यह बाइक ट्रेलिस फ्रेम पर बनी है और इसमें फुल-फेयर्ड बॉडी दी गई है। आगे की तरफ एलईडी हेडलैंप दिया गया है, जिसके साथ बूमरैंग शेप वाले एलईडी डीआरएल्स लगाए गए हैं। इसके अलावा बाइक में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। हेडलैंप, टेल लैंप और इंडिकेटर सभी एलईडी लाइटिंग के साथ आते हैं।

KTM RC 160 में 164.2cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 19 हॉर्स पावर और 15.5 न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच की सुविधा मिलती है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक की टॉप स्पीड 118 किलोमीटर प्रति घंटा है।

बाइक का हार्डवेयर

वहीं, हार्डवेयर की बात करें तो बाइक में आगे की ओर 37mm यूएसडी फ्रंट फोर्क और पीछे रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए आगे 320mm और पीछे 230mm का डिस्क ब्रेक मिलता है, जो डुअल-चैनल ABS के साथ आता है। यह बाइक 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है, जिनमें ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं।

अन्य फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन, CAN-आधारित इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और कुछ वेरिएंट्स में नेविगेशन सपोर्ट शामिल है। बाइक में 13.75 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। नई KTM RC 160 अब देशभर के KTM डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Leave a comment