किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने क्या कहा- जानिए

किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने क्या कहा- जानिए

नई दिल्लीकेंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को आज एक साल पूरा हो गया है।लेकिन आंदोलन अभी भी जारी है। हालांकि19 नवंबर को मोदी सरकार की तरफ से कृषि कानून वापसी का ऐलान हो चुका है,उसके बाद केंद्रीय कैबिनेट बैठक में भी कानूनों को वापस लेने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इसके बाद भी किसान आंदोलनरत हैं, सड़क पर डटे हुए हैं। और न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत अपनी अन्य मांगे पूरी होने पर अड़े हुए है।

किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बार्डरों पर भारी संख्या में किसान एकजुट हो रहे हैं। किसान संगठनों का प्लान पूरी दिल्ली का चक्का जाम करने का है। 27 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन के आगे की रूपरेखा तय करेगा। 29 नवंबर को दिल्ली के खुले हुए रास्तों पर बड़ी ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी।

किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा-आज सभी बॉर्डरों पर लोग आएंगे और बातचीत करेंगे। अभी तो आंदोलन चल रहा है। केंद्र सरकार अगर बातचीत करेगी तो आगे का समाधान निकलेगा, वे बात ही नहीं करना चाहते हैं। बिना बात के कैसे समाधान निकलेगा।

Leave a comment