Share Market Clossing Bell: शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 609 अंक लुढ़का

Share Market Clossing Bell: शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 609 अंक लुढ़का

Share Market Clossing Bell: शेयर बाजार में लगातार पांच दिनों से जारी तेजी का सिलसिला थम गया है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को आखिरी घंटों में बिकवाली के चलते बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 609.28 अंक गिरकर 73,730.16 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 150.40 अंक गिरकर 22,419.95 अंक पर पहुंच गया। आज के कारोबार में बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बजाज फाइनेंस के शेयर 7.68% गिरकर 6733.55 रुपये पर आ गए। आपको बता दें कि आज बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के चलते बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर्स एंड लूजर्स

वहीं आज निफ्टी के टॉप गेनर्स कि लिस्ट में टेकएम, डिविस लैब, एलटीआईएम, बजाज-ऑटो, बीपीसीएल, विप्रो, डॉ. रेड्डी, श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड, कोल इंडिया, आईटीसी, टाइटन, एक्सिस बैंक, सिप्ला, ओएनजीसी, हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंकरहे है।

साथ ही निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में  बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, एसबीआई लाइफ, एमएंडएम, अपोलो अस्पताल, एचसीएल टेक, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक बैंक, मारुति, ग्रासिम, एचडीएफसी लाइफ, एलटी, एसबीआईएन, ब्रिटानिया, टाटा स्टील, अदानी एंटरप्राइजेज, भारती एयरटेल, टीसीएसहै।

Leave a comment