Vastu Tips: झाड़ू से जुड़ी इन नियमों का रखें ध्यान, धन-दौलत की होगी बरसात

Vastu Tips: झाड़ू से जुड़ी इन नियमों का रखें ध्यान, धन-दौलत की होगी बरसात

Vastu Tips:  हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतिक माना गया है। ये न सिर्फ गंदगी को साफ करने का काम करती है, बल्कि ये घर से दरिद्रता को दूर करके सुख-समृद्धि भी लाती है। वास्तु शास्त्र में इस बात पर जोर डाला गया है कि गंदगी हटाते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए। घर की साफ-सफाई करने वाली झाडू को शास्त्रों ने लक्ष्मी का सम्मान दिया है। इतना ही नहीं, दिवाली में लक्ष्मी पूजा के दिन उनकी विधिवत पूजा भी की जाती है। अगर झाडू पर आपका पैर गलती से भी लग जाए तो भी उसे सलाम किया जाता है। चलिए जानते हैं, झाड़ू से जुड़ी कुछ नियमों के बारे में जिससे आपके घर में धन-दौलत की बरसात होगी।

किस दिशा में रखें झाड़ू

वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाडू को रखने का उचित स्थान दक्षिण पश्चिम है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिशा में झाडू रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है।झाडू को उत्तर पूर्व दिशा यानी उत्तर पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए। क्योंकि इस दिशा में झाड़ू रखने से घर में धन नहीं आता है। इसलिए दक्षिण पश्चिम दिशा में झाड़ू रखना अशुभ माना जाता है।

कहां रखे झाडू

वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाडू को हमेशा ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां से वह दिखाई न दें। इसके अलावा, झाडू को अपने आने-जाने के रास्ते में न रखें। ताकि उसपर पैर न लगे। इसके अलावा झाडू को अपने शयनकक्ष में न रखें। साथ ही इसे ऊर्ध्वाधर की बजाय क्षैतिज रखना चाहिए ताकि यह बार-बार गिरे नहीं और इसका झाड़ू वाला भाग नीचे की ओर तथा हैंडल ऊपर की ओर होना चाहिए।

झाडू का स्थान

झाडू का स्थान बरामदे में तथा आधुनिक काल में गैलरी में होना चाहिए। किचन में झाडू रखने का मतलब है घर में अन्न की कमी। सूर्यास्त के बाद घर की सफाई नहीं करनी चाहिए। शाम के तीन बजे घर में लक्ष्मी का आगमन होता है। उनके स्वागत के दौरान उपद्रव करना उचित नहीं है। इसलिए सूर्यास्त से पहले घर की सफाई कर लें।

झाडू को लात न मारे

झाडू को कभी भी लात नहीं मारनी चाहिए। यह लक्ष्मी का अपमान है। इससे सफलता और आय के रास्ते बंद हो जाते हैं और हर तरफ से प्रगति रुक जाती है।

सपने में झाडू देखना

सपने में झाडू को देखना शुभ माना जाता है। क्योंकि झाडू सुख-समृद्धि का प्रतीक है। यदि कोई सपने में झाडू देखता है तो उसे निकट भविष्य में धन की प्राप्ति हो सकती है। इसलिए सपने में झाड़ू देखना सौभाग्य का संकेत है। यदि पुरानी झाडू को त्यागकर नई झाडू का प्रयोग करना हो तो इसका प्रयोग शनिवार को करना चाहिए।

Leave a comment