Weather Update: कोहरे में गुम हुई दिल्ली! सड़क पर थमी गाडियों की रफ्तार; हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित

Weather Update:  कोहरे में गुम हुई दिल्ली!  सड़क पर थमी गाडियों की रफ्तार; हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित

Weather Update:  देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का जारी है। कोहरे के साथ-साथ ठंड का सितम भी जारी है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी होने के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी पारा लुढ़क गया है। शनिवार की सुबह राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की चादर छाई हुई है। जिसकी वजह से हवाई यात्रा काफी ज्यादा प्रवाभित हुई है, जबकि सड़कों पर गाडियां रेंगती हुई दिखी दे रही हैं। वहीं, मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है ।  

दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां धीमी गति से चल रही हैं, और ट्रेनों तथा फ्लाइट्स में देरी हो रही है। घना कोहरा दृश्यता को बहुत कम कर दिया है, जिसके कारण यातायात की स्थिति प्रभावित हो रही है। यह समस्या विशेष रूप से सुबह के समय ज्यादा दिखाई देती है, जब कोहरा सबसे घना होता है। अनेक ट्रेनों को उनके नियत समय से कई घंटे की देरी से चलना पड़ रहा है और फ्लाइट्स को भी उड़ान के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। इस तरह की मौसमी परिस्थितियों के कारण, यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाते समय सावधान रहना चाहिए और संभव हो तो अपने सफर के लिए अतिरिक्त समय रखना चाहिए।

यात्री हुई परेशान

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम से ही कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ था। IGI एयरपोर्ट, पालम में रात 10.30बजे घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी घटकर 50मीटर रह गई। अगले 6 घंटे तक दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। आपको बता दें कि शुक्रवार को खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 400 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी हुई थी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

Leave a comment