‘हमें यकीन है CM केजरीवाल को मिलेगी राहत’, सुनवाई से पहले AAP ने जताई उम्मीद

‘हमें यकीन है CM केजरीवाल को मिलेगी राहत’, सुनवाई से पहले AAP ने जताई उम्मीद

Delhi Liquor Case: दिल्ली शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि पार्टी को यकीन है कि शीर्ष अदालत सीएम केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की इजाजत देगा।

सौरभ भारद्वाज ने जताई उम्मीद

सीएम केजरीवाल की याचिका की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच कर सकती है। इसी को लेकर सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि ‘हमें यकीन है कि इस देश में लोकतंत्र को बचाने और चुनाव प्रणाली की रक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट निश्चित रूप से अरविंद केजरीवाल को प्रचार करने की अनुमति देगा।’

कोर्ट में सीएम केजरीवाल ने कही थी ये बात

वहीं इससे पहले केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि उनकी ‘अवैध गिरफ्तारी’ ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव’ और ‘संघवाद’ पर आधारित लोकतंत्र के सिद्धांतों पर एक अभूतपूर्व हमला है। अरविंद केजरीवाल ने कहा था लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उनकी गिरफ्तारी का तरीका और समय एजेंसी की ‘मनमानी’ के बारे में बहुत कुछ कहता है।सीएम केजरीवाल ने दलील दी थी कि उनकी गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है जब चुनाव से संबंधित आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। बता दें, 21 मार्च तो ईडी ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण देने से इनकार कर दिया था। वो फिलहाल न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल के अंदर बंद हैं।

Leave a comment