झुंझुनूं हादसे में एक अफसर की हुई मौत, 14 लोगों को निकाला गया बाहर

झुंझुनूं हादसे में एक अफसर की हुई मौत, 14 लोगों को निकाला गया बाहर

Jhunjhunu  Accident: राजस्थान के झुंझुनूं में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान में लिफ्ट टूट गई। इस हादसे में लिफ्ट के अंदर 14 लोग फंस गए थे। वहीं अब इस हादसे पर बड़ा अपडेट सामने आया है जहां इन 14 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन एक अधिकारी उपेंद्र पाण्डेय की मौत हो गई।

 पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि बाहर निकाले गए लोगों में से 4 लोगोंकी हालत नाजुक थी जिसके वजह से उनको जयपुर रेफर किया है। डॉक्टरों की टीमें पहले से ही आपात स्थिति के लिए तैयार थीं। लिफ्ट से बाहर आते ही सभी घायलों को तुरंत मेडिकल सुविधा मुहैया कराई।

बता दें, जिस जगह लिफ्ट फंसी है, खदान में उसी के पीछे 150 से ज्यादा मजदूर भी काम कर रहे थे। वो सब भी इस लिफ्ट हादसे के कारण खदान के अंदर ही फंस गए थे जिनको अब निकाला जाएगा।

मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया दुख

इस हादसे पर मुख्यमंत्री भजन लाल ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुएलिखा, ''झुंझुनू के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की जानकारी मिली। संबंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने एवं बचाव अभियान और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।  

अधिकारियों को सीएम ने दिए निर्देश   

सीएम भजन लाल ने लिखा ‘संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु से इस हादसे में घायल सभी नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं।        

Leave a comment