IPL 2024 (DCVSLSG): जीत के बाद झलका ऋषभ पंत का दर्द, कह दी बड़ी बात

IPL 2024 (DCVSLSG): जीत के बाद झलका ऋषभ पंत का दर्द, कह दी बड़ी बात

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद दिल्ली की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है। इस बात का कप्तान ऋषभ पंत को काफी ज्यादा दुख है। इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी जारी की है। उनका मानना है कि बैन की वजह से शायद हमारी टीम को प्लेऑफ में जगह नहीं मिली।

12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ ऋषभ पंत को मैच से बाहर बैठना पड़ गया था। बीसीसीआई ने इस सीजन तीसरी बार स्लो ओवर रेट में पंत को दोषी पाया गया था। जिसकी वजह से उन पर एक मैच का बैन भी लगाया था। इसी वजह से आरसीबी के खिलाफ पंत को बाहर बैठना पड़ गया। इस मैच में बैंगलोर के हाथों दिल्ली को हार का समाना भी करना पड़ा। इस हार ने दिल्ली की टीम के नेट रन रेट पर भी असर डाला गया। बता दें कि इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने सभी 14 मैच खेल लिए हैं, जिसमें से उन्होंने 7 में जीत दर्ज की है। लेकिन अब उन्हें प्ले-ऑफ में जगह बनाने के लिए दूसरी टीमों के मुकालबे का इंतजार करना होगा। 

इस सीजन इंजरी और कई उतार-चढ़ाव हमें देखने को मिले- पंत

जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, 'हमने सीजन की शुरुआत बहुत उम्मीद के साथ की थी, लेकिन इंजरी और कई उतार-चढ़ाव हमें देखने को मिले, लेकिन एक फ्रेंचाइजी के रूप में, आप हर समय शिकायत नहीं कर सकते, आपके पास जो है उसका उपयोग करना होगा, कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें आप कंट्रोल कर सकते हैं, लेकिन कुछ चीजें ऐसे होती हैं जिनको आप कंट्रोल नहीं कर सकते हैं।

Leave a comment