अंबाला: जैसे जैसे चुनाव जोर पकड़ता जा रहा है वैसे वैसे नेताओं का एक दूसरे पर वार पलटवार होता जा रहा है चुनावी दौर में नेता भाषा की मर्यादा भी भूलते जा रहे है। इस बीच उदय भान के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि उदय भान जी ने पहले भी हरियाणा का नाम बहुत बदनाम किया है। उन्होंने कहा कि भाषा का संयम तो रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब ये न बताओ कि हरियाणा के लोगों को तमीज से बात करनी नहीं आती।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों को मुफ्त में अनाज देने को कांग्रेस के देन बताया जिसपर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि जो आकाश में चंद्रमा, सूरज और तारे है। राहुल गांधी जी तो उनको भी कांग्रेस की देन कह सकते है। उन्होंने कहा कि ये राशन पहले क्यों नहीं बांटा गया नरेन्द्र मोदी को ही क्यों ख्याल आया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने 80करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया है। उनका पेट भरा है उन्होंने कहा कि तुमने भरा कभी तुमने किया कभी ये काम उन्होंने कहा की सिर्फ हर काम पर अपने नाम की प्लेट लगाने की कोशिश करते है।
पीएम मोदी के स्वागत के तैयार पूरा अंबाला- पीएम मोदी
पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबाला से लोक सभा प्रत्यासी बंतो कटारिया के लिए प्रचार करने के लिए आ रहे है। जिसपर उन्होंने कहा कि पूरा हरियाणा अंबाला लोक सभा क्षेत्र प्रधानमंत्री जी के स्वागत के लिए तैयार है और बहुत बेताबी से इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनका तो आना ही बहुत है लोग उनके आने से बहुत उत्साहित है।
Leave a comment