Lok Sabha 2024: पीएम मोदी को याद आए बाला साहेब ठाकरे, कहा- हर सपने को चूर-चूर कर दिया है

Lok Sabha 2024:  पीएम मोदी को याद आए बाला साहेब ठाकरे, कहा- हर सपने को चूर-चूर कर दिया है

PM Modi in Maharashtra: महाराष्ट्र के डिंडोरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह नकली शिवसेना, नकली राष्ट्रवादी पार्टी का कांग्रेस में विलय होना पक्का है। जब इस नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय हो जाएगा तब मुझे सबसे ज़्यादा याद बाला साहेब ठाकरे की आएगी। यह जो विनाश हो रहा है यह बाला साहेब को सबसे ज़्यादा दुखी करता होगा। नकली शिवसेना ने बाला साहब के हर सपने को चूर-चूर कर दिया है। बाला साहब ठाकरे का सपना था अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। यह सपना पूरा हुआ लेकिन इससे सबसे ज़्यादा चिढ़ नकली शिवसेना को हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच है कि देश की सरकारें जितना बजट बनाती हैं, उसका 15 प्रतिशत सिर्फ अल्पसंख्यक पर खर्च हो, यानी धर्म के आधार पर बजट का भी बंटवारा। धर्म के आधार पर इन्होंने देश को बांटा और आज भी वो धर्म के आधार पर भांति-भांति के बंटवारे करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम तो छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा से काम करने वाले लोग हैं। ये चुनाव सिर्फ MP चुनने का नहीं है, बल्कि PM चुनने का है। ऐसा पीएम, जो ताकतवर भारत बनाने के लिए कड़े और बड़े फैसले ले सके।

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा से काम करने वाले लोग हैं-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच है कि देश की सरकारें जितना बजट बनाती हैं, उसका 15 प्रतिशत सिर्फ अल्पसंख्यक पर खर्च हो, यानी धर्म के आधार पर बजट का भी बंटवारा। धर्म के आधार पर इन्होंने देश को बांटा और आज भी वो धर्म के आधार पर भांति-भांति के बंटवारे करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम तो छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा से काम करने वाले लोग हैं। ये चुनाव सिर्फ MP चुनने का नहीं है, बल्कि PM चुनने का है। ऐसा पीएम, जो ताकतवर भारत बनाने के लिए कड़े और बड़े फैसले ले सके।

Leave a comment