दिल्ली में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनोखी पहल, केब राइडिंग पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

दिल्ली में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनोखी पहल, केब राइडिंग पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

Delhi Cabs : लोकसभा चुनाव 2024 के अलग-अलग चरणों में कम मतदान चिंता का विषय है। इसको देखते हुए प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां भी मतदाताओं को लुभावने ऑफर दे रही हैं। ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग निकल कर अपने संवैधानिक अधिकार को इस्तेमाल कर सकें। अब दिल्ली एनसीआर के सभी वोटर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। Blusmart कंपनी की ओर से एक बड़ा ऑफर दिया गया है जिसके मुताबिक दिल्ली के सभी वोटर्स को कैब राइडिंग पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

बता दें कि Blusmart एक इलेक्ट्रिक कैब सेवा प्रदाता है। कंपनी के फ्लीट में केवल इलेक्ट्रिक कारें होती हैं। अब कंपनी आगामी 25 मई को दिल्ली-एनसीआर में होने वाले लोकसभा चुनाव के अगले चरण में मतदाताओं के लिए खास ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत वोटिंग केंद्रों तक पहुंचने के लिए कैब सेवा में 50 प्रतिक्षत का डिस्काउंट दिया जाएगा। साल 2024 के लोकसभा चुनाव के विभिन्न चरणों में कम मतदान होने की चिंता से बचने के लिए इसके समाधान के लिए प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां भी मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए ऑफर प्रस्तुत कर रही हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने संवैधानिक अधिकार का उपयोग कर सकें।

गौरतलब है कि कंपनी की ओर से ये घोषणा उन लोगों के लिए है जिन्हें 30 किलोमीटर तक की राइड लेनी है। ब्लूस्मार्ट ने मतदाताओं को बड़ी संख्या में मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया है। इस ऑफर का लाभ इन शहरों में मतदान के दिनों में सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक मतदान केंद्र तक ब्लूस्मार्ट की सवारी पर उठाया जा सकता है। सरकार की तरफ से इस पहल का उद्देश्य दिल्ली, गुड़गांव और बेंगलुरू में मतदाताओं को जागरूक करना है। इसके अलावा लोगों को सशक्त बनाना और उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में सक्रिय और जिम्मेदारी से भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।

Leave a comment