‘उसका जवाब देने में हिचकिचाएंगें नहीं’, पीएम मोदी के ‘चूड़ियां पहनाने’ वाले बयान पर पाकिस्तान ने दी धमकी

‘उसका जवाब देने में हिचकिचाएंगें नहीं’, पीएम मोदी के ‘चूड़ियां पहनाने’ वाले बयान पर पाकिस्तान ने दी धमकी

India Pakistan Updates : देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है। चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं। हाल ही में चुनावी रैली में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा था और पाकिस्तान को चुड़ियां पहनाने वाला बयान दिया था जिसको लेकर पाकिस्तान ने जवाब दिया है और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत अपने चुनावी फायदे के लिए पाकिस्तान को अपनी घरेलू राजनीति में घसीटना बंद करे साथ ही कहा है कि अगर भारत कोई कदम उठाता है तो वो उसका जवाब देने में हिचकिचाएगा नहीं।

अपना बयान जारी करते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा है कि 'हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारतीय नेताओं की आक्रामक बयानबाजी पर ध्यान देने का आह्वान करते हैं, यह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान भारतीय नेताओं के पाकिस्तान विरोधी बयानबाजी में बढ़ोतरी हुई है जिसे पाकिस्तान खारिज करता है।

पाकिस्तान के प्रति नफरत को दिखाता है

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा, 'अफसोस की बात है कि ये बयान पाकिस्तान के प्रति नफरत और गहरे जुनून को दिखाते हैं। इनसे स्पष्ट होता है कि जानबूझकर दिए गए इन बयानों से नेता चुनावी लाभ के लिए अति-राष्ट्रवाद का फायदा उठाना चाहते हैं। ये बयान बढ़ती घरेलू और अंतरराष्ट्रीय आलोचना से ध्यान भटकाने की एक हताश कोशिश का भी संकेत देते हैं।'

क्या था बयान

बता दें, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे। जनता को संबोधित करते हुए PMमोदी ने भारत गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। PMने कहा, ''इंडिया अलायंस के नेताओं के किस तरह के बयान आ रहे हैं। कहा जाता है कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। अरे नहीं पहन रहे हो तो पहन देंगे।

Leave a comment