
Sambhal: यूपी के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण तेजी से चल रहा है। 27दिसंबर को इस चौकी के निर्माण का काम शुरू हुआ था। अब, महज सात दिनों में यहां 14फीट ऊंची दीवारें खड़ी हो चुकी हैं और लेंटर भी डाला जा चुका है। निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही यहां पुलिस का कामकाज शुरू हो जाएगा।
पुलिस चौकी के निर्माण के दौरान इलाके में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। खासकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा की स्थिति को और मजबूत किया गया है। मस्जिद के आसपास ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। रैपिड रिस्पांस फोर्स (RRF) के जवान तैनात किए गए हैं। मस्जिद की तरफ जाने वाले रास्तों पर भी पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं।
वक्फ बोर्ड की जमीन पर चौकी बनाने का विवाद
पुलिस चौकी के निर्माण को लेकर विवाद भी उठ खड़ा हुआ है। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि यह चौकी वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनाई जा रही है। ओवैसी ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध करते हुए जमीन के दस्तावेज शेयर किए और इसे वक्फ नंबर 39-A मुरादाबाद बताया। इस मामले में नगर पालिका के अधिकारी मणिभूषण तिवारी ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
शाही जामा मस्जिद और मंदिर विवाद में ताजा अपडेट्स
शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा है। हाल ही में मस्जिद के अंदर किए गए सर्वे की रिपोर्ट अदालत में पेश की गई। रिपोर्ट के अनुसार, मस्जिद के अंदर कई धार्मिक कलाकृतियां, बरगद के पेड़, कुआं और लोहे की जंजीर मिली है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि मस्जिद के स्ट्रक्चर में बदलाव किए गए हैं।
Leave a comment