UP: एटा में दर्दनाक सड़क हादसा, महिला समेत तीन लोगों की मौत

UP: एटा में दर्दनाक सड़क हादसा, महिला समेत तीन लोगों की मौत

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा सहावर रोड पर देर शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक एक युवक घायल हो गया. जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आपको बता दें कि अच्छी थाना क्षेत्र के गांव हजरत पुर निवासी कमलेश पुत्र हरी सिंह बाइक पर सवार होकर एटा के कुसाड़ी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था रविवार की शाम वह गांव जा रहा था इसके साथ बाइक पर चंद्र पति पत्नी भूदेव सिंह कस्तूरी देवी पत्नी आसाराम निवासी खेरा महेशपुर थाना ढोलना भी थी बाइक सवार थाना कोतवाली देहात के गांव लालगढ़ पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी टक्कर लगते ही मौके पर दोनों महिलाओं की मौत हो गई थी और युवक हालत गंभीर हालत में भी होश जमीन पर पड़ा था जिसको चिकित्सकों ने अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीणों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग की पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हो गया. तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पूरे परिवार में मातम-सा छा गया.

Leave a comment